उत्तराखंड के तीन–तीन कॉलेज समेत देश के 34 आयुर्वेदिक कालेजों की मान्यता पर लगी रोक
उत्तराखंड : आपको बता दें उत्तराखंड के तीन तीन कॉलेजों समेत देश भर में 34 आयुर्वेदिक कालेजों की मान्यता पर रो लगा दी गई है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सहमति पर भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग यानी की (एनसीआईएसएम) नई दिल्ली द्वारा यह रोक लगाई गई है।
इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, गुजरात के एक एक कॉलेज, पंजाब और बिहार के 2 कॉलेज, ओर उत्तराखंड के तीन तीन कॉलेज तथा उत्तर प्रदेश के 17 आयुर्वैदिक कॉलेज शामिल है ।
यह भी पढ़ें 👉 रितु बाहरी के सेवा निवृत होने के बाद ये होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पांडे ने बताया की इन 34 कॉलेज में 31 निजी कॉलेज हैं ओर तीन शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बिहार उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हैं। आपको बता दें देश भर में 474 मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक कॉलेज है जहां पर सेंट्रल एवं स्टेट कोटे के सत्र 2024 –25 की नीत यूजीसी काउंसलिंग जारी है।
जिन कॉलेजों को मान्यता पर रोक लगाई गई है उन कॉलेजों में टीचिंग स्टाफ की कमी है तथा मरीजों की संख्या भी कम हो रही है।