केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे दबोचा
हरिद्वार : कहते है गुरु का दर्जा गोविंद से भी ऊपर का होता है। गुरु के गोद में प्रलय और ह निर्माण दोनो पलते हैं, शिक्षक चाहे तो देश का भविष्य बदल सकता है, शिक्षक स्कूल में बच्चों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाता हैं। लेकिन क्या हो जब ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाला शिक्षक ही रिश्वत खोर हो। ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार के भेल का हैं जहां केंद्रीय विद्यालय भेल के प्रिंसिपल को सीबीआई ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है प्रिंसिपल संविदा कर्मियों से नौकरी जारी रखने के एवज में घूस मांग रहा था। प्रिंसिपल का नाम राजेश कुमार है जो संविदा कर्मचारियों से हर महीने रिश्वत लेता था।
यह भी पढ़ें 👉 दुखद : तड़के सुबह यहां हुआ सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बोलेरो
जानकारी अनुसार अभी तक कर्मचारी 10 महीनों में कुल 80 हजार रुपये रिश्वत के रूप में प्रिंसिपल को दे भी चुके हैं। जब कर्मचारी परेशान हो गए तो उन्होंने सीबीआई से इसकी शिकायत की। जिसके बाद टीम ने छापा मारकर प्रिंसिपल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें👉 दुखद : नही रहे पूर्व उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर भगवती प्रसाद नौटियाल
बता दें सीबीआई टीम ने आरोपी राजेश कुमार की धरपकड़ के लिए एक ख़ुफ़िया प्लेन बनाया और 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा।