भारी बारिश के चलते कल इस जिले में रहेंगे स्कूल बंद
बागेश्वर : बीते बुधवार से मौसम ने फिर करवट बदल ली है प्रदेश में झमाझम बारिश फिर शुरू हो चुकी है वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ बादलों की गर्जना भी सुनाई दे रही है। अब मौसम विभाग ने 27 सितंबर को बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉दुखद : भाजपा नेता गणेश जोशी की निकाली गई शव यात्रा, कार्यकर्ताओं ने जताया दुख
येलो अलर्ट जारी होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट /अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आशीष भटगांई ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते जब 27 सितंबर (शुक्रवार) को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया हैं।