फिर यहां गुलदार उठा ले गया 3 साल के बच्चे को आंगन से

लोहाघाट : जैसे की मौसम में परिवर्तन होने लगा है धीरे धीरे सर्दियां बढ़ने लगी है वैसे पहाड़ों में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक गुलदार ज्यादा सक्रिय हो गए है और ज्यादा हमलावर हो गए है। जैसा कि सर्दियों में दिन छोटे हो जाते हैं और अंधेरा जल्दी होने लगता है, इसी अंधेरा फायदा उठाते हुए गुलदार ज्यादा हमलावर हो जाते है। बीते कुछ दिनों में गुलदार के ही हमले खबरों का शीर्षक बने हुए है। ताजा मामला   चंपावत जनपद का है  जहां शुक्रवार  लोहाघाट में रायकोट कुंवर गांव के घर एक घर में  देर शाम करीब 8:00 बजे तीन वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर को गुलदार घर की सीढ़ियों से उठा ले गया।

बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन कर परिजन व ग्रामीण हल्ला  करते हुए गुलदार के पीछे भागे गांव वालों को अपनी ओर आते देख गुलदार बच्चे 200 मीटर दूर खेत में छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया। आनन फानन में परिवार वालों ने घायल बच्चे उठाया और उसे घायल अवस्था में  लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए लाए जहां डॉक्टर अजीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक बच्चे के सर व चेहरे पर काफी गंभीर घाव है बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है.

गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है राईकोट के ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर ने बताया घर के पास गुलदार के हमले काफी गंभीर बात है ग्रामीण दहशत में आ गए हैं.

ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!