दुखद : जागरण देखने गई किशोरी के साथ 5 नाबालिगों ने किया दुष्कर्म

खटीमा : ये खबर बहुत ही दुखद है साथ ही में चिंतनीय भी है की हमारा समाज किस ओर जा रहा है। मामला बेहद ही संगीन और दिल को झंकझोर कर रख देने वाला है। जानकारी अनुसार खटीमा कोतवाली क्षेत्र में सीमांत के एक गांव में 5 नाबालिक लड़कों ने एक 14 किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म  किया है। मामला 13 अक्टूबर का है लेकिन रिपोर्ट उसके 6 दिन बाद लिखाई है रिपोर्ट लिखने के 24 के भीतर पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया और पांच आरोपितों के विरुद्ध पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

पुलिस के पास जाकर किशोरी के पिता ने पांचों आरोपीयों के खिलाफ तहरीर लिखवाई थी जिसमें कुमराह गांव निवासी किशोरी के पिता ने  बताया कि 13 अक्टूबर की रात उसकी 14 वर्षीय पुत्री रात्रि को अपने सहपाठी के साथ मंदिर में जागरण देखने गई थी। दोनो कुमराह गांव के समीप के पुलिया पर बैठकर बात कर रहे थे तभी वहां 5 लोग आ धमके जिनका नाम दीपांशु सिंह राणा, सुमित राणा, साहिल, आदित्य और निशांत राणा था,जो की ग्राम बानूसी के थे। पांचों उनकी पुत्री और उसके सहपाठी के साथ गाली गलौज करने लगे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे उन दोनो को जबरन अपने साथ मोटर साइकिल में बिठा कर ग्राम बानूसी के एक बगिया में ले गए जहां उन्होंने बारी बारी उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया जिनमें सुमित राणा, निशांत राणा, साहिल और सुमित राणा शामिल थे, आदित्य ने उनकी पुत्री के साथ छेड़ छाड़ की। घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद पांचों उनकी पुत्री और उसके सहपाठी को उसी हाल में करीब तीन चार बजे पुलिया पर ही छोड़ गए और उनकी बेटी को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसकी पुत्री घर आ गई लेकिन उस दिन के बाद से उसका व्यवहार परवर्तित हो गया, उनकी बेटी गुमसुम रहने लगी, उसने सबसे बातचीत कम कर दी और खाना भी खाना कम कर दिया।जिसके बाद  परिवार वालों के काफी पूछताछ करने के बाद लड़की ने उक्त घटना के बारे में बताता, घटना के बारे में सुनकर लड़की के परिजन तनाव में है।

बहरहाल पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए  पांचों आरोपियों को पकड़ लिया है और उन पर पॉक्सो एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!