इनोवा के दर्दनाक हादसे का चश्मदीद आया सामने, कही ये बड़ी बात

देहरादून : बीते 11 नवंबर को देर रात देहरादून के ओएनजीसी चौक में दर्दनाक हादसा  हुआ था। जिसमें 6 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी।  जिससे पूरे देश हिल गया जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना उसका कलेजा मुंह को आ गया।

आपको बता दें अब  हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसने यह हादसा होते हुए देखा है और जिसने हादसे की काली रात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कार चालक ने पुलिस को बताया कि आखिर किस वजह से ये हादसा हुआ जिससे छह युवाओं की मौत हो गई.

सोवमार को हुए दर्दनाक हादसे की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। पुलिस तमाम सीसीटीवी फुटेज से हादसे के साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है। इस बीच दून पुलिस लाल गाड़ी को तलाशने में कामयाब रही जो हादसे की गाड़ी के पीछे चल रही थी.

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात हुए हादसे में अब तक स्मार्ट सिटी के कैमरों से जानकारी मिली है कि शहर क्षेत्र में जब यह लोग निकले थे तब सामान्य गति से निकले थे, अचानक घटनास्थल से 500 से 700 मीटर पहले गाड़ी की ओवरस्पीडिंग की एक फुटेज मिली है. इसके साथ ही फुटेज में एक लाल रंग की गाड़ी भी जाते हुए दिखाई दे रही थी.

एसएसपी ने कहा पहले रेसिंग का अनुमान लग रहा था. लाल गाड़ी की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही चालक से भी पूछताछ की गई है. चालक ने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथ ही के अपने परिचित को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे. जब वह ओएनजीसी चौक के पास पहुंचे तो देखा कि सामने से एक कंटेनर जा रहा है तो उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक लिया था. लेकिन पीछे आ रही इनोवा कार नहीं रुक पाई

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!