संधिग्ध परिस्थितियों में मिला छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष का शव, परिवार में मचा कोहराम

राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरीश बिष्ट का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे शारदा नगर के किनारे मिला। हरीश बिष्ट 13 दिसंबर से घर से लापता था। शनिवार को पुलिस ने फोन सर्विलांस के आधार पर हरीश की खोजबीन करते हुए शव प्राप्त किया।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा गुदमी के तोक भैंसाझाला निवासी राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष 22 वर्षीय हरीश सिंह बिष्ट शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे अपने घर भैंसाझाला से स्कूटी लेकर निकला था। लेकिन जब देर शाम तक भी हरीश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

सूचना के बाद बनबसा थाना पुलिस ने हरीश बिष्ट की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबिन के बाद शनिवार को गड़ीगोठ पुल से कैनाल जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे शिव मंदिर के पास हरीश की स्कूटी खड़ी मिली। वहीं पास में ही हरीश भी अचेत अवस्था में जमीन पर उल्टा पड़ा हुआ था। पुलिस ने हरीश को उपचार के लिए उप संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि हरीश बिष्ट की संदिग्ध परिस्थित में मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!