सी०ए०यू० का बड़ा फैसला।कदाचार और सी0 ए० यू० की छवि धूमिल करने के आरोप में उपाध्यक्ष धीरज भंडारी बर्खास्त

सी०ए०यू० का बड़ा फैसला।कदाचार और सी0 ए० यू० की छवि धूमिल करने के आरोप में उपाध्यक्ष धीरज भंडारी बर्खास्त।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड मैं उथल-पुथल का दौर जारी है इसी क्रम में आज क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने उपाध्यक्ष एवं सामान्य सदस्य धीरज भंडारी बर्खास्त कर दिया गया है।

 धीरज भंडारी के खिलाफ लंबे समय से कदाचार अनुशासनहीनता नियम कानून का उल्लंघन करने और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने की शिकायतें मिल रही थी।

जिसका संज्ञान लेते हुए काउंसिल ने संविधान की धारा 41(1) के अंतर्गत संयुक्त सचिव को को अधिकृत किया कि वह धीरज भंडारी के संबंध में प्राप्त शिकायतों के संबंध में एक कारण बताओं नोटिस जारी करें ।तथा इसी क्रम में 7 दिन के भीतर धीरज भंडारी अपना प्रत्युत्तर प्रस्तुत करने को कहा गया।दिनांक 8.12.2024 को धीरज भंडारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया धीरज भंडारी द्वारा इस संदर्भ में दिनांक 13 12.2024 को अपना जवाब प्रस्तुत किया गया।

काउंसिल के भंडारी को दोषी पाए जाने पर बहुमत के आधार पर निर्णय लिया गया कि सीएयू की धारा 41(6) के अंतर्गत उपरोक्त प्राप्त शिकायतों की माननीय लोकपाल की अग्रिम कार्रवाई के दौरान धीरज भंडारी को उपाध्यक्ष एवं सामान्य सदस्य पद से सस्पेंड किया जाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!