मौसम अलर्ट : देहरादून समेत इन जिलों में बारिश की संभावना,छाता लेकर निकलें

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मंगलवार को सुबह से ही देहरादून में बादल मंडराते रहे जबकि मसूरी में मंगलवार की शाम मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश ने पारा लुढ़का दिया और ठंड बढ़ गई। शाम के समय मसूरी का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले कुछ वर्षों से मौसम के बदलते पैटर्न का सीधा असर तापमान पर देखने को मिल रहा है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस यहां तक नहीं पहुंच पा रहा है । जिसकी वजह से बारिश नहीं हो रही है और तापमान में लगातार बढ़ रहा है। खासकर पर्वतीय जिलों तक तापमान में इजाफा हो रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवाएं ही बारिश और बर्फबारी का माहौल बनाती है लेकिन बीते कुछ समय से यह ठंडी हवाएं उत्तराखंड तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है। इस वजह से जनवरी के बाद फरवरी में भी बारिश नहीं हुई है। बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण उत्तराखंड में मौजूद हिमालयी ग्लेशियर भी बेहद कम रिचार्ज हो पाए हैं जिससे कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश में जल संकट होने की आशंका बनी हुई है।

 

वहीं मंगलवार को पूरे दिन धूप और छांव की आंख मिचोली चलती रही। देहरादून का अधिकतम तापमान 2 डिग्री इजाफे के साथ 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि रात का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

वहीं, केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर यात्रा संबंधी सुविधाएं व्यवस्थित करने के लिए गई निरीक्षण टीम भारी बर्फबारी के कारण रामबाड़ा से वापस लौट आई। इस टीम ने गोरीकुण्ड से रामबाड़ा तक लगभग 6 किलोमीटर पैदल मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

पैदल मार्ग पर उन स्थानों को चिन्हित किया, जहां पर दुकानों, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत और पेयजल व्यवस्था को बढ़ाने की जरूरत है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को तय की जाएगी। इसे देखते हुए शासन प्रशासन ने आगामी यात्राकाल की तैयारी शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!