इंतजार को समाप्त करते हुए धामी सरकार ने नेताओं को सौंप दिए दायित्व, देखें लिस्ट


देहरादून। प्रदेश में विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और उनके प्रभावी अनुश्रवण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विभिन्न महानुभावों को विभागीय दायित्व सौंपे गए हैं। इस निर्णय से सरकार की नीतियों और योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने में सहायता मिलेगी।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागीय परिषदों और समितियों में अनुभवी व्यक्तियों को पदस्थ किया है। इससे प्रदेश के विकास कार्यों को गति मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में सुगमता आएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे गए दायित्वों में हरक सिंह नेगी (जनपद चमोली) को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद नियुक्त किया गया है। ऐश्वर्या रावत (रुद्रप्रयाग) को उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग और गंगा विष्ट (अल्मोड़ा) को उपाध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद बनाया गया है। इसी क्रम में श्याम अग्रवाल (देहरादून) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद तथा शांति मेहरा (नैनीताल) को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का दायित्व सौंपा गया है।

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में भगवत प्रसाद मकवाना (देहरादून) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग तथा हेमराज विष्ट (पिथौरागढ़) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद का पदभार दिया गया है। वहीं, रामचंद्र गौड (चमोली) को अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद तथा पूरन चंद नैलवाल (अल्मोड़ा) को उपाध्यक्ष, प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद नियुक्त किया गया है।

इसी तरह, रामसुंदर नौटियाल (उत्तरकाशी) को उपाध्यक्ष, भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, सायरा बानो (ऊधम सिंह नगर) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग और रेनू अधिकारी (नैनीताल) को अध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, रजनी रावत (देहरादून) को उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति तथा ओम प्रकाश जमदग्नि (हरिद्वार) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का दायित्व दिया गया है।

 

सरकार ने भूपेश उपाध्याय (बागेश्वर) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद और कुलदीप कुमार (देहरादून) को अध्यक्ष, उत्तराखण्ड वन पंचायत सलाहकार परिषद नियुक्त किया है। ऋषि कण्डवाल (पौड़ी) को उपाध्यक्ष, सिंचाई सलाहकार समिति तथा वीरेन्द्र दत्त सेमवाल (टिहरी) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, अजय कोठियाल (टिहरी) को अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति तथा श्याम नारायण पाण्डे (नैनीताल) को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति नियुक्त किया गया है।

 

इन दायित्वों के सौंपे जाने से प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन प्रभावी होगा और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल राज्य के विकास और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!