उत्तराखंड के इस जिले में बच्चों को पढ़ाते है AI टीचर,देश पहला स्कूल है ऐसा

जनपद पिथौरागढ़ की नेपाल सीमा से लगा जाजर चिंगरी गांव एक ऐसा गांव है, जहां 5G तो दूर, 4G सिग्नल भी मुश्किल से मिलता है। लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि इस गांव में देश का पहला ऐसा सरकारी प्राथमिक विद्यालय है, जहां बच्चों को एक AI रोबोट शिक्षक पढ़ाती हैं।

 

 

पिथौरागढ़ जिले से करीब 40 किमी दूर स्थित जाजर चिंगरी गांव में देश का पहला ऐसा सरकारी आदर्श प्राथमिक स्कूल है जहाँ AI रोबोट टीचर बच्चों को पढ़ाती है। ये बात हर किसी एक लिए बेहद आश्‍चर्यजनक है। बताया जा रहा है कि इस गांव में जहां 5G तो दूर, 4G सिग्नल भी बहुत मुश्किल से मिल पाता है। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है इंटरनेट की इतनी परेशानी के बावजूद यहां AI रोबोट टीचर का पढ़ाना कैसे और किसने मुमकिन किया।

 

AI रोबोट शिक्षक ECO

आपको बता दें कि जाजर चिंगरी में इस पहल को करने के पीछे स्कूल के शिक्षक चंद्रशेखर जोशी का योगदान है, जिन्होंने अपनी मेहनत से AI रोबोट शिक्षक का सपना पूरा किया है। शिक्षक चंद्रशेखर जोशी ने कुल 4 लाख रुपये की लागत से AI रोबोट शिक्षक का निर्माण किया है, जिसको उन्होंने Eco रोबोट का नाम दिया है।

 

4 लाख रूपये के खर्चे में बना रोबोट

चंद्रशेखर जोशी बताते हैं कि उनको AI रोबोट बनाने का आइडिया यह सोचते हुए आया कि आज का दौर AI का है तो, इस बारे में उन्होंने अपने बेटे के विदेशों में रह रहे दोस्तों से बात की. जिनमें से एक चीन में रहने वाले एक इंजीनियर दोस्त ने उनकी मदद भी की. चंद्र शेखर ने बताया कि उनके दोस्‍त ने ही तीन पैकेज में रोबोट के पुर्जे भेजे और व्हाट्सएप के जरिए इसे असेंबल करने में मदद की। जिस पर करीब 4 लाख रूपये का खर्चा आया है। ECO रोबोट राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाजर चिंगरी के बरामदे में बच्चों को पढ़ाता है, उस जगह पर इंटरनेट सिग्नल की स्थिति थोड़ी बेहतर है। यह रोबोट त्वरित उत्तर देने में सक्षम है।

 

शिक्षा के स्वरूप को बदलने की क्षमता

शिक्षक चंद्रशेखर जोशी की मेहनत ने गांव के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचाया है। जाजर चिंगरी का यह छोटा सा विद्यालय अब पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुका है। उनके इस कार्य पर विशेषज्ञों ने भी उनकी तारीफ की है, विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रयोग देशभर में शिक्षा के स्वरूप को बदलने की क्षमता रखता है। यह AI रोबोट शिक्षक उन स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान हो सकता है, जहां शिक्षकों की कमी है। जाजर चिंगरी गांव में बच्चे ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी इस AI रोबोट शिक्षक को देखने के लिए आ रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!