नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती बजून गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पिता-पुत्री ने कथित रूप से जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतकों की पहचान गोपाल दत्त जोशी (45) और उनकी पुत्री भाग्यश्री जोशी (21) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन किया। जब तक ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, तब तक दोनों की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पट्टी पटवारी सईबुद्दीन मौके पर पहुंचे और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Leave a Reply