धन तेरस के दिन भाजपा नेता ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम

रुद्रपुर : जहां एक तरफ पूरे राज्य में त्योहार की धूम है  तमाम राजनीति पार्टियां भी त्योहार मग्न है और धनतेरस की शुभकनाएं दिए जा रहे हैं वहीं भाजपा महकमे के लिए आज का दिन दुखद रहा है। आपको बता दें तड़के सुबह रुद्रपुर में   भाजपा नेता दीपक अग्रवाल ने   घर में ही खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी अनुसार  दीपक अग्रवाल प्रतिष्ठित कारोबारी भी थे। उन्होंने अपने ही लॉन में अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।

दीपक अग्रवाल अपने परिवार के साथ गिरीताल में रहते थे जो मूल रूप से काशीपुर के रहने वाले थे। सुबह पांच बजे के आसपास दीपक अपने लॉन में घूम रहे थे कि कुछ देर बाद गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो दीपक लॉन में अचेत अवस्था में पड़े थे, तत्काल अस्पताल ले जाया जाता कि कारोबारी ने मौके पर ही दम तोड दिया।

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, इस घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। आत्म हत्या का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!