AIMS ऋषिकेश में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी, प्रेस क्लब के सदस्य बैठे धरने पर

ऋषिकेश : उत्तराखंड में AIMS ऋषिकेश विवादों को लेकर चर्चाओं में रहता है। कभी यहां डॉक्टर महिला नर्स के साथ बदसलूकी करता है, कभी मरीजों की परेशानियों को लेकर भी aims चर्चाओं में रहता है। ताजा मामला पत्रकारों के साथ विवाद  को लेकर है। बताया जा रहा है की AIMS के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई जेके बाद से पत्रकार महकमा आक्रोश में है। कहा जाता है पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है, लेकिन AIMS ऋषिकेश के सुरक्षाकर्मी अपने आप को लोकतंत्र से भी ऊपर मानते है।  यह पहली बार नहीं है की एम्स के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई पहले भी उनकी काफी शिकायते आई है। लेकिन इस बार पानी सिर के उपर चला गया।

यह घटना शुक्रवार की है। सुरक्षाकर्मी के इस व्यवहार के बाद से प्रेस क्लब एसोसिएशन अक्रोशित हो गए और एम्स के बाहर धरने पर बैठ गए।

पत्रकारों के आक्रोश के बाद एम्स ऋषिकेश के उपनिदेशक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने प्रेस क्लब के सदस्यों के समक्ष आकर एम्स परिसर में कवरेज को लेकर पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी को लेकर खेद प्रकट किया.

 

मामले को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने सुरक्षाकर्मियों के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!