लंबे समय के बाद राजपुर रोड के डिवाइडर की प्रशासन को आई याद,अब हो रहा सुधारीकरण

अखिराकर लंबे समय से डिवाइडर की वजह से समस्या खेल रहे क्षेत्रीय वासियों के लिए  अच्छी खबर है की राजपुर रोड के डिवाइडर का कार्य अब हो रहा है। आए दिन इस डिवाइडर की वजह से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ता था। भारी भरकम जाम झेलना पड़ता था। दुर्घटना का भी कारण बनता था यह डिवाइडर। यह डिवाइडर हुड़दंगियों किए भी प्रचलित था। जिसका पर सुधारीकरण हो रहा है।

  डीएम के निर्देश देने के बाद अब तक गहरी नींद सो रही   उपजिलाधिकारी/ नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी जागृत हुई और फिर उनको याद आया की सड़क सुरक्षा कार्य के लिए धरातल पर उतरना जरूरी है। तब जाकर वे निरंतर फील्ड विजिट कर रही है। सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग का कार्य तेजी से गतिमान है ।

जिलाधिकारी स्वयं सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं । ओएनजीसी चौक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा न्यू कैंट रोड पर चिन्हित पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। दिलाराम चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग पेंट का कार्य चल रहा है। वर्षो बाद राजपुर रोड डिवाईडर का काम हो गया शुरू, जहां से देर रात हुड़दंगियों के वाहन क्रास ओवर किया करते थे। जिलाधिकारी ने सड़क सुधारीकरण कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!