देश में सबसे कम महंगे राज्यों में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर, सबसे महंगा राज्य बना ये।
घोटाले, घपरोल ओर सड़क दुर्घटना जैसी खबरों के बीच उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर भी आई है। आपको बता दें देश में सबसे कम महंगाई वाले राज्यों की सूची में उत्तराखंड महंगाई दर 3.61 प्रतिशत के साथ तीसरे साथन पर आ पहुंचा है । जिस कारण प्रदेश वासियों को महंगाई से कुछ राहत मिली है ।
देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पिछले 6 महीनो में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है जिसमें महंगाई दर 7.11 प्रतिशत के साथ उड़ीसा सबसे महंगाई वाला राज्य बन गया है ।
लेकिन 2022 में उत्तराखंड भी महंगाई वाले राज्यों में शामिल था। आपको बता दें बीते वर्ष 2022 में उत्तराखंड में महंगाई दर शहरी क्षेत्रों में 7.62 था और ग्रामीण में यह दर 6.38 प्रतिश्त थी। जिसके बाद महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार के द्वारा कई कदम उठाए गए ।
परिणामस्वरूप प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 3.75 दर पर आ गई है । प्रदेश में महंगाई दर में कमी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शुशाशन के प्रयासों के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है । आपको बता दें मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के बाजारों को बिचौलियों के नियंत्रण से बाहर रखा गया है। वहीं स्थानीय उत्पादों का बेहतर विपणन व्यस्था उपलब्ध कराने से सरकार को महंगाई दर में कमी लाने में सफलता मिली है ।