बड़ी खबर : CUET के खिलाफ हुए कॉलेज, पंजीकरण कराने में असमर्थ हैं छात्र
हेमवती नंदन बहुगुणा ग़ढवॉल केंद्रीय विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेजों ने स्नातक में प्रवेश हेतु cuet परीक्षा का विरोध किया है। महाविद्यालयों का तर्क है कि कई छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कराने में असमर्थ हैं, जिसके परिणाम स्वरुप बड़ी संख्या में सीटे खाली हैं। अवगत है कि 12वीं कक्षा के अधिकांश छात्र सीयूईटी प्रवेश परीक्षा से अनजान हैं और उनके पास बुनियादी कंप्यूटर कौशल या अन्य आवश्यक तकनीक का अभाव है।
ऐसी स्थिति में पहाड़ कें सुविधा वंचित विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना है मुश्किल होता जा रहा है। सरकार को विद्यार्थियों के लिए cuet कीं प्रवेश परीक्षा की बाध्यता को समाप्त करना चाहिए।