नीट मामले में हुई सीबीआई की एंट्री, एनटीए के डीजी बर्खास्त।
नीट यूजी और यूजीसी नेट में गड़बड़ियों पर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने बड़ी कर्रावी करते हुए शनिवार को एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया है ।
साथ ही देर रात नीट में गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंप दी है । आपको बता दें कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से पेपर लीक जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
भारतीय व्यापर संवर्धन संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए के डीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।खरोला कर्नाटक केडर के 1985 बैच के सेवानिर्वित आईएएस अधिकारी हैं । सुबोध कुमार को प्रतीक्षारत रखा गया है । शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उस पर कार्यवाही के संकेत दो दिन पहले ही दे दिए थे। प्रधान ने कहा था गड़बड़ी पाए जाने पर किसीको भी नहीं बख्शा जायेगा। चाहे वह बड़ा अधिकारी ही क ना हो। शनिवार को भी प्रधान ने कहा कि एनटीए के शीर्ष अधिकारी घेरे में है ।