खनन माफियाओं ने किया वन कर्मियों को जान से मारने का प्रयास, मुकदमा दर्ज।
देहरादून : सहसपुर थाना पुलिस ने वनकर्मियों की हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने पर खनन माफिया और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वन आरक्षी ने तीनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
पुलिस को दी तहरीर में वन आरक्षी सचिन कुमार ने बताया कि रविवार को वह चौहड़पुर रेंज की डोबरी प्रथम बीट के वन बीट अधिकारी विपिन कुमार को भ्रमण करवा रहे थे। सुबह 8.45 पर आरक्षित वन क्षेत्र की मोट नदी में अवैध खनन कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आता दिखाई दिया। जैसे ही उसकी नजर पड़ी तो वह रुद्रपुर गांव की ओर भगाने लगा। बताया कि बाइक से पीछा किया गया तो आरोपी ट्रैक्टर चालक ने कुचलने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आरोपी केदारावाला निवासी ट्रैक्टर चालक सलीम और उसके दो साथियों ने मारपीट और गाली-गलौज की। इसके बाद सभी फरार हो गए। बताया कि सलीम और उसके साथियों ने जान से मारने का प्रयास किया और राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
सहसपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि सलीम और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ नए कानून बीएनएस के तहत हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौज और आपराधिक धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।