इस पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है मामला।
अलमोड़ा : चर्चित डांडा कांडा फर्जीवाड़े के आरोपी दिल्ली सरकार के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवी प्रेमनाथ पर पत्रकार अपूर्व जोशी को जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। मामले में भतरौजखान निवासी अपूर्व जोशी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि कुछ साल पूर्व उन्होंने एवी प्रेमनाथ की ओर से डांडा कांडा में फर्जीवाड़ा कर ग्रामीणों की भूमि खरीदने, सरकारी भूमि पर कब्जा करने आदि खबरें समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद आरोपी पर पोक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हुए। कहा कि तब से आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचाने और धमकाने का प्रयास कर रहा है।
कहा कि बीतों दिनों मोबाइल पर फोन कर उन्हें न्यायालय का अधिकारी बताते हुए धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इधर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एवी प्रेमनाथ और अन्य पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।