कांवड़ियों के भेष में आए चैन लुटेरे, पुलिस ने धर दबोचा।
कांवड़ियों के वेश में चेन लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान चेन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। इनके पास से दो चेन बरामद हुई हैं। जबकि, एक चेन इनके साथियों ने बेचकर आपस में पैसे बांट लि
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक अगस्त को लक्ष्मी सेमवाल निवासी शास्त्री एन्क्लेव नेहरू कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज कराया था। लक्ष्मी सेमवाल रिश्तेदार के घर से अपने घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान वहां दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। दिनदहाड़े हुई इस घटना में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। हुलिए से मिलान करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों गुरमीत सिंह और विजेंद्र सिंह निवासी टांडा भागमल, लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया। आरोपी दूधली मार्ग पर आए हुए थे। बताया गया था कि फिर से वे किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इससे पहले 27 जुलाई को एक चेन डोईवाला क्षेत्र से लूटी थी। नेहरू कॉलोनी की घटना के बाद उन्होंने रायवाला में एक पुरुष के गले से चेन लूटी थी। आरोपियों के पास से लक्ष्मी सेमवाल और रायवाला से लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है। आरोपियों ने बताया कि रायवाला से लूटी गई चेन को उन्होंने बेच दिया है। इससे जो रुपये आए उनमें से 20 हजार रुपये गुरमीत को मिले हैं।