माचिस की डिब्बी ने उड़ाई युवक की तीन उंगलियां, आग लगाने के लिए जलाई थी माचिस।

 चम्पावत – जनपद चंपावत के बाराकोट विकासखंड अंतर्गत कलाकोट गांव से चौंका देने वाली खबर सामने आ रहीं है। हादसा जो पहले कभी आपने सुना भी न हो यहां एक माचिस की डिब्बी ने युवक की तीन उंगलियां उड़ा दी ।

दरअसल  मंगलवार को कालाकोट गांव के 30 वर्षीय दिव्यांग युवक ने आग जलाने के लिए जैसे ही माचिस जलाई तो माचिस की डिबिया में विस्फोट हो गया । युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला युवक प्रदीप कालाकोटी मौके पर पहुंचा तो देखा कि घायल युवक तड़प रहा था और उसकी 3 उंगलियां उड़ चुकी थी । इसके साथ – साथ उसके हाथ और चेहरे पर भी चोट आई थी । आनन – फ़ानन में युवक को उपजिला अस्पताल ले जाया गया , जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि युवक के हाथ की हालत नाजुक है । जिसे फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया , जहाँ उसकी हालत में सुधार है । लोग माचिस के डिब्बे में हुए इस विस्फोट को सुनकर आश्चर्य में हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!