यहां देर रात हुई बारिश से कई मकान मलबे में दबे, चारों तरफ मची अफरा तफरी

चमोली : जनपद  चमोली में देर रात हुई बारिश ने तांडव मचाया हुआ है  गाढ़  गधेरे  नदियां उफान पर आ गए है। आपको बता दें कल रात हुई बारिश के कारण गधेरे  उफान पर आ आगे जिसके कारण किनारे बसे कई मकान मलबे के नीचे दब गए हैं। लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर भागे, कई वाहन भी मलबे में दब गए। रविवार रात की बारिश ने कर्णप्रयाग नगर पालिका के सिमली क्षेत्र में तबाही मचाई। बारिश के चलते जोसा और टोटा गदेरे उफान पर आ गए।

यह भी पढ़ें : ईडी के दफ्तर पहुंचे हरक सिंह रावत,दो दिन पहले आया था बुलावा

जिससे रात के ढाई बजे अचानक अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभा चौहान सहित सात से अधिक मकानों को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया। लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने सामान के साथ घरों से बाहर भागे, लेकिन नरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहे कैलाश चमोली मकान में फंस गए। कैलाश चमोली के परिवार के सदस्य तो बाहर आ गए थे, लेकिन कैलाश को बाहर निकालने के लिए आस-पास के लोगों ने मकान का पिछला दरवाजा तोड़कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। सिमली बाजार में भी कई दुकानों, एक कार और स्कूटी को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया। कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में एक विशाल पेड़ गिरने से नैनीताल हाईवे और बस्ती प्रभावित हो गई। इसके कारण हाईवे बंद हो गया, जिसे सुबह साढ़े सात बजे तक सुचारू किया गया। इस घटना में एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। सिमली और कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे बंद रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार सुधा डोभाल, एसडीआरएफ और अन्य अधिकारी तड़के मौके पर पहुंच गए। बारिश के कारण थराली की कई सड़कें भी बंद हो गई हैं, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!