देहरादून में फिर गुलदार ने दी दस्तक, इस इलाके में देखा गया गुलदार, लोग दहशत में

देहरादून : पहाड़ों में तो गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है ही अब गुलदार की दहशत मैदानों में भी पसरने लगी है।

वन्य जीवों में गुलदार ही एक वन्य जीव है जिसने मानव को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया हैं।

4 साल के बच्चों से लेकर 65 साल तक के बुजुर्ग को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है कभी घास काटने गई महिला तो कभी खेत में काम कर रहे  बुजुर्ग और कभी घर के आंगन में खेल रहे बच्चे गुलदार का शिकार हुए है। वन से लेकर घर तक गुलदार की दहशत से लोग परेशान होते हैं।

 ताजा मामला राजधानी देहरादून का है जानकारी अनुसार देहरादून के जामुनवाला में गुलदार की दस्तक देखने को मिली है। जाता दें की कल शाम ही  सड़क किनारे गुलदार को चहल कदमी करते देखा गया है।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी  सूचना दी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की रेकी की जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया। लोगों से गुलदार नजर आने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील की गई और अंधेरे में सावधानी बरतते हुए घरों में रहने की अपील की गई।

 सड़क किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियों को कटने के सुझाव दिए गए जिससे वह इन झाड़ियों में न छुप सके। आपको बता दें कि एक महीने पहले भी इसी इलाके गुलदार नजर आया था जहां जामुंवाला स्थित घर के अंदर से दो जानवर उठा के ले गया था।

 ओर बताया जा रहा है की बीते रोज फिर एक पालतू कुत्ते को गुलदार ने अपना निशाना बनाया। पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए परिवार जी रहे है दहशत में ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!