उत्तराखंड पुलिस की साख कर लगा बट्टा, पुलिस कर्मचारी पर लगा महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

चंपावत :  क्या हो जब आप अपनी रक्षा की आस लेकर जिनके जिम्मे पूरे समाज की रक्षा का दारोमदार है जाएं और वही आपके लिए भक्षक बन जाए। ताजा मामला जनपद चंपावत स्थित लोहाघाट का है।जहां लोहाघाट में स्थित बाराकोट चौकी में तैनात एएसआई नरेश कुमार  के पास एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी आरोप है की एएसआई द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया जो प्रदेश में पुलिस की साख पर दाग लगाने का कार्य करता है।

  महिला ने  एएसआई के खिलाफ शिकायत की ओर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया जिसके बाद  इस मामले की जांच सीओ को सौंपी  दी गई । मामला संज्ञान के बाद  एसपी अजय गणपति ने बाराकोट चौकी में तैनात एएसआई को निलंबित कर दिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना लोहाघाट के अंतर्गत बाराकोट चौकी में तैनात एएसआई नरेश कुमार पिछले दिनों एक शिकायत की सुनवाई के सिलसिले में क्षेत्र में गए थे । आरोप है कि इस दौरान एएसआई ने महिला शिकायतकर्ता से दुर्व्यवहार किया ।

शिकायत पर पुलिस की साख पर बट्टा लगता देख एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है । अब एएसआई को निलंबित कर पुलिस लाइन में अटैच किया गया है । इस मामले की जांच टनकपुर के सीओ शिवराज सिंह राणा कर रहे हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!