शिक्षक दिवस के दिन देव भूमि हुई शर्मशार, शिक्षक ने किया 12वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण।

पौड़ी : जनपद पौड़ी  से शिक्षक दिवस के दिन शर्मनाक खबर सामने आ रही है  जानकारी अनुसार यहां  एक शिक्षक पर 12 वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण करने का आरोप है। जिसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

  शिक्षक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका दरअसल आरोपी शिक्षक पौड़ी जिले के विकास खंड रिखणीखाल स्थित एक विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर सेवारत है, जो बीते 27 अगस्त से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा तब

  घटना के बाद  थलीसैंण  क्षेत्र स्थित लड़की के पिता ने थाने में शिक्षक के खिलाफ तरीर दी थी जिसमें उन्होंने  बताया कि बीते 1 सितंबर को जब परिवार के लोग सुबह उठे, तो देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है. जिसकी हर संभावित स्थान पर तलाश की गई, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत थी उसकी उम्र 17 साल 6 माह है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि 31 अगस्त की रात विद्यालय में प्रवक्ता पद पर सेवारत रहे एक शिक्षक ने बेटी को बहला-फुसला और पैसों का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया है।

पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक थलीसैंण क्षेत्र के उसी विद्यालय में सेवारत था, जहां छात्रा अध्ययनरत है। जून 2024 में आरोपी शिक्षक का तबादला हो गया था। वो वर्तमान में रिखणीखाल ब्लॉक के एक विद्यालय में सेवारत है। वहां से भी आरोपी शिक्षक बीते 27 अगस्त 2024 से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है।

आरोपी शिक्षक के पिता नैनीडांडा ब्लॉक के एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक के रूप में सेवारत हैं। थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि छात्रा के अपहरण मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एएसआई तनवीर अहमद को जांच अधिकारी नामित कर पुलिस टीम गठित कर ली गई है। एसओ पंवार ने बताया कि मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!