उत्तराखंड के इस जिले में भूकंप से आए लोग दहशत में, निकले घरों से बाहर
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के मोरी में शुक्रवार की सुबह को भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है की इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर तीन थी। हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ और लोगों के बीच खौफ बना ही था।
जानकारी अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर था ।
यह भी पढ़ें उत्तराखंड में नामी ग्रामी स्कूल पर 8वीं के छात्र के पिता ने लगाया यौन शौषण का आरोप
भूकंप की रेखाओं पर बन रही ऊंची इमारतें चिंताजनक
आपको बता दें पिछले माह की 26 तारिक को राजधानी देहरादून भी रविवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे तीव्रता के पैमाने पर भूकंप बेशक हल्का था, लेकिन इसके पीछे बड़ी चेतावनी थी। खतरे की यह घंटी उन गगनचुंबी इमारतों के लिए थी जो दून से गुजर रही भूकंप रेखा के ऊपर या आसपास बनी हैं। पिछले दिनों देहरादून के मास्टर प्लान में भूकंप रेखा को चिह्नित कर उस पर निर्माण को रोकने की पैरोकारी की गई। शासन ने इस पर मुहर भी लगाई। इसके बावजूद भूकंप रेखा के इर्द-गिर्द लगातार ऊंची इमारतें बन रही हैं, जो दून के लिए खतरा बन रही हैं। देहरादून भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां राजपुर रोड, सहस्त्रधारा और शहंशाही आश्रम से मेन बाउंड्री थ्रस्ट फाल्ट लाइन और मोहंड के आसपास से हिमालयन फ्रंट थ्रस्ट फाल्ट लाइन गुजरती है। दून घाटी में 29 अन्य भूकंपीय फाल्ट लाइनें भी हैं। इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऊंची आवासीय व व्यावसायिक इमारतें बन रही हैं।