उत्तराखंड में यहां सिपाही को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी ने किया सस्पेंड
कोटद्वार : मामला जनपद पौड़ी के कोटद्वार कोतवाली कलालघाटी की चौकी का हैं जहां तैनात एक सिपाही को रिश्वत लेने के जुर्म में पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें : प्रधानाचार्य के 629 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती हो सकती है स्थगित ?
जानकारी अनुसार बीते दिन मुलजिम ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने 2000 रुपए ऑनलाइन ले लिए। इसकी शिकायत एसएसपी को मिली मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पैसों की लेन देन को लेकर कलालघाटी के सिपाही संजय कुमार की शिकायत मिली थी, तत्काल प्रभाव से सिपाही संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।