अफसर शाही हुई हावी, मनमाने ढंग से हो रहे प्रमोशन, मंत्री हुए परेशान

देहरादून : लंबे समय से आप खबरों में लगातार अफसर शाही के बारे में सुन रहे होंगे कि  किस तरीके से उत्तराखंड में अफसर शाही हावी है, अधिकारी लगातार अपनी मनमानी कर रहे है। अफसरशाही का मुद्दा विधान सभा सत्र में भी उठाया गया था। ऐसा ही कुछ मामला विभागीय मंत्री सौरब बहुगुणा  से जुड़ा हुआ है  यहां अधिकारी अपने हिसाब से काम कर रहे है और  विभागीय मंत्री से निर्देश लेना जरूरी नहीं समझ रहे। जिसके बाद मामला संज्ञान में आते ही  प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में मनमाने ढंग से हो रहे स्थानांतरण, अटैचमेंट एवं पदोन्नति संबंधी प्रकरणों का विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चेतावनी जारी की है।

सौरभ बहुगुणा ने  विभागीय निदेशक को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने  में कहा  कि बिना संज्ञान में लाये ऐसे निर्णय किये जा रहे हैं ओर निदेशक को लिखे गए पत्र में कहा  है कि।

यदि भविष्य में उक्त प्रकरण की पुनरावृत्ति होती है तो ऐसे आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।

यह पत्र विभागीय मंत्री के प्रमुख निजी सचिव जेसी गुणवंत की ओर से लिखा गया।

देखें पत्र-

निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तराखण्ड, देहरादून।

उत्तराखण्ड शासन

मा० मंत्री जी के संज्ञान में आया है कि विभाग स्तर पर कार्मिकों के स्थानान्तरण / सम्बद्धीकरण एवं पदोन्नति सम्बन्धी प्रकरणों पर विभागाध्यक्ष द्वारा उच्च स्तर के संज्ञान में लाये बिना निर्णय लिये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी निर्देश निर्गत किये गये थे, तदुपरान्त् भी प्रकरण मा० मंत्री जी के अवलोकनार्थ / संज्ञानार्थ प्रस्तुत नहीं किये जा रहे हैं, जिस पर मा० मंत्री जी द्वारा अप्रसन्नता प्रकट की गई है। इस सम्बन्ध में मा० मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि यदि भविष्य में उक्त प्रकरण की पुनरावृत्ति होती है तो ऐसे आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।

अतः उपर्युक्त के सम्बन्ध में मा० मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आपसे पुनः अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में सम्बद्धीकरण / स्थानान्तरण / पदोन्नति आदि प्रकरणों को मा० मंत्री जी के संज्ञानार्थ/ अवलोकनार्थ / निर्णायार्थ प्रस्तुत करते हुए, निर्गत आदेशों की प्रति इस कार्यालय को ई-मेल [email protected] के माध्यम से अवश्य प्रेषित करने का कष्ट करें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!