मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, इन 7 जिलों में हो सकती है भारी बारिश
weather alert : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन मानस का जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है, यातयात लगातार बाधित हो रहे है, भूस्खलन के मामले लगातार सुर्खियों में है। भले ही पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज थोड़ा शांत था पर अब मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में बारिश बारिश के आसार है।
यह भी पढ़ें 👉 यहां नशे में धुत सड़क किनारे पड़ा रहा पुलिस का जवान, एसएसपी ने किया सस्पेंड
आपको बता दें देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 18 सितंबर को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर की संभावना है। यहां के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है।