बडी खबर : न बारिश न तीज त्यौहार , फिर भी यहां स्कूल बंद रहेगे मंगलवार।

Teror of leoperd

उत्तराखंड: उत्तराखंड  में दशकों से  गुलदार का आतंक बराकर है खासकर पहाड़ी इलाकों में, पहाड़ों में गुलदार की वजह से लोगो को डर  के साए में जीना पड़ता है। लेकिन पिछले कुछ समय से गुलदार की धमक पहाड़ी इलाकों में तेज हो चुकी है, खेत में काम कर रही औरतें, स्कूल जाते बच्चे, आंगन में खेलते बच्चे कोई भी गुलदार के पंजों से दूर नही है।

बीते दिनों जनपद पौड़ी  के द्वारीखाल ब्लाक में  गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने कई विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है।

बता दें बीते शनिवार को पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ठान्गर निवासी 7 वर्षीय कार्तिक अपने छोटे भाई के साथ घर से 10 मीटर दूर शौच करने के लिए गया था जिसके चलते वहां पर घात लगाये गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद बच्चे को उपचार के लिए सबसे पहले सतपुली अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया था। बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है लेकिन घटना के बाद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर के आसपास गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है जिसको ध्यान में रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल एवं उप जिलाधिकारी जाखणीखाल द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डलग्वाडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेरुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हतनूड, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हतनूड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोगठा में 2 दिन का अवकाश घोषित किए जाने का अनुरोध किया था जिस पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने उक्त सभी विद्यालयों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में आज सोमवार और आगामी मंगलवार को 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!