दुखद : भाजपा नेता गणेश जोशी की निकाली गई शव यात्रा, कार्यकर्ताओं ने जताया दुख

उत्तराखंड : उत्तराखंड  में आजकल गजब हो रहा है,  हर दिन सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के लिए आफत बन कर आ रहा है। इस बार मामला उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री गणेश जोशी से जुड़ा हुआ है। दरअसल गुरुवार को  उत्तराखंड प्रदेश के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केबिनेट मंत्री गणेश जोशी की शव यात्रा निकाली और उनके पुतले को दहन किया ।

 आपको बता दें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री गणेश जोशी के इस्तीफे की मांग कर रहे है जिसको लेकर  गणेश जोशी की शव यात्रा निकाली गई। युवा कांग्रेस की महासचिव स्वाति नेगी  ने कहा की गणेश जोशी द्वारा पूर्व में रानीखेत के उद्यान विभाग में करोड़ों के घोटाले हुए हैं तथा आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामलों में गणेश जोशी का नाम भी आया है लेकिन इसके बावजूद भी  भाजपा सरकार जांच नहीं करा रही है ,जबकि कोर्ट की फटकार पड़ने पर सरकार को जाग जाना चाहिए था।

जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर भाषण में भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करते हैं  तो धामी सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस के दावे को साबित करने के लिए मंत्री गणेश जोशी की जांच के आदेश क्यों नहीं दिया जा रहा है। कृषि मंत्री के आय से अधिक संपत्ति के मामले में जहां उनकी जांच होनी चाहिए थी वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री  उनको बचाने का काम कर रहे हैं।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!