रामलीला में राजा जनक के दरबार में उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग
पौड़ी : इन दिनों उतराखंड के हर जनपदों गांवों में रामलीला आयोजित की जा रही है। सनातन की इस धरोहर को हर साल जीवित किया जाता है और लोग अपने इतिहास को हर साल जीते है। आने वाली नई पीढ़ी भी रामलीला मंचन के माध्यम से अपने पौराणिक गौरवान्वित इतिहास से रूबरू होती है।
इस बार रामलीला में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, आपको बता दें और जनपदों की तरह जनपद पौड़ी के शहर में आयोजित 124 वीं रामलीला मंचन किया जा रहा था। रामलीला में सीता स्वयंवर वाला भाग शुरू हो चुका था जिसमें अनेकों राजा बैठे थे और राजा जनक का दरबार लगा हुआ था। मंच में नाट्य प्रदर्शन के द्वारा दरबार की कार्यवाही प्रस्तुत की जा रही थी की यकायक कुछ लोग राजा जनक के दरबार में पहुंचे और पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया गया।
राजा की वेशभूषा में पहुंचे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने अनोखे अंदाज में पुरानी पेंशन बहाली की मांग राजा जनक के समक्ष रखी. उन्होंने कहा प्रदेश के 90 हजार सरकारी कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी इस मांग पर कोई अमल नहीं कर रही है।
अब देखना यह होगा कि राजा जनक का इस पर क्या फैसला रहता है ।