यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, बस की टक्कर से पुलिस चौकी हुई मलवे में तब्दील।
दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार डबल स्टोरी वोल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई। इस घटना में चौकी में तैनात होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल हो गए। पुलिस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
सुबह 4:00 करीब दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही प्राइवेट वोल्वो बस हरिद्वार के नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस चौकी के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।