दून के बॉडी बिल्डर संजय पाल ने 65 किलो ग्राम में पहला स्थान प्राप्त कर, बढ़ाया उत्तराखंड का मान..
देहरादून : जाहरवीर गोगाजी महाराज की स्मृति में नगर निगम द्वारा आयोजित मेला गुघाल के चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शरीर शिल्पियों ने अपने गठीले शरीर का प्रदर्शन कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में आयोजित शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व प्रांत संयोजक बजरंग दल विकास त्यागी कपिल मोहड़ा जी, बृजेश राणा, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री चैतन्य स्वरूप जी, व बलिस्टर रादौर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष भाजपा पुनीत त्यागी, उप मेला संयोजक सुलेख चंद्र, दल नेता संजय गर्ग उपसभापति, मुकेश गक्खड़, प्रथम महापौर संजीव वालिया, राजेंद्र कोहली ने दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। बॉडी शॉ में उपस्थित भारी जन समूह को संबोधित करते हुए शहर विधायक राजीव गुंबर ने युवाओं को नशे से दूर रहने एवं व्यायाम को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में खेल क्षेत्र में सम्मानित एवं पैरालंपिक मेडलिस्ट विजय चैधरी ने भी युवाओं को संबोधित किया। प्रथम महापौर संजीव वालिया ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय चैधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज संपन्न हुई प्रतियोगिता में सहारनपुर के साथ-साथ अन्य जिलों व राज्यों से भी खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सहारनपुर एवं ओपन चैंपियनशिप दो भागों में विभाजित थी, ओपन चैंपियनशिप में जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले व राज्यों से भी खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया, जिसमें ओवरऑल टाइटल प्रदुमन सहारनपुर व मसलमेन का किताब विनय सैनी के नाम रहा, मिस्टर सहारनपुर का किताब प्रदुमन व मस्लमेन का किताब अमन के नाम रहा। निर्णायक मंडल द्वारा सहारनपुर ओपन चैंपियनशिप का खिताब साजिद अली, क्लासिक का खिताब उदित यादव, मिस्टर सहारनपुर में मेन फिजिक का किताब जतिन चैहान, मेन क्लासिक का खिताब हर्ष सिंह के नाम रहा।
निर्णायक मंडल द्वारा सभी श्रेणियां जिसमें ओपन बॉडीबिल्डिंग में 55 किलो वर्ग में अमन प्रथम, ईशान द्वितीय, मगफूर तृतीया, 60 किलो में विपिन प्रथम, साकिब द्वितीय, आरिफ तृतीया, 65 किलो में संजय पाल आए प्रथम, बताते चले कि संजय पाल ने उत्तराखंड की तरफ से हिस्सा लेकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया, वर्तमान में संजय पाल मॉन्स्टर जिम का संचालन करते हैं। और कई युवाओं को ट्रेनिंग दे रहें हैं। संजय पाल ने इंटरव्यू में बताया कि आज की पीढ़ी नशे की तरफ तेजी से बढ़ रही है जिससे युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसलिए नशा छोड़कर अपने शरीर पर ध्यान दें और रोज व्यायाम करें, संजय पाल ने बोला कि मुझे बहुत खुशी है कि मैने उत्तराखंड को सहारनपुर के मंच पर रिप्रेजेंट किया और 65 किलो ग्राम में पहला स्थान प्राप्त किया, संजय पाल पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम ऊंचा करना चाहते हैं। हर्ष द्वितीय, उमेश तृतीय, 70 किलो में उदित यादव प्रथम, पंकज द्वितीय, अफान तृतीय, 75 किलो में सागर प्रथम, अजमल द्वितीय, शाहरुख तृतीया, 80 किलो में प्रदुमन प्रथम, अबरार द्वितीय, आमिर तृतीय, 80 प्लस में विनय सैनी, प्रथम शर्मा, द्वितीय गोपाल तृतीय स्थान पर रहे। ओपन मैन फिजिक में 170 सेमी से कम में साजिद प्रथम, अल्वी द्वितीय,सुशांत तृतीया 170 सेमी से अधिक में अफान प्रथम, दीपक द्वितीय, आमिर तृतीया ओपन क्लासिक में 70 किलोग्राम वर्ग में उदित यादव प्रथम, हर्ष सिंह द्वितीय, सार्थक तृतीया 70 किलोग्राम से अधिक में तपन शर्मा प्रथम, सुशांत पुंडीर द्वितीय, अमीर तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय जज बलबीर सिंह, देवेंद्र कुमार, डॉ अनुज चैधरी, तरुण भाटिया, तरुण शर्मा, चंद्र मोहन, विजय बहादुर जी रहे। स्टेज मार्शल नदीम, अलीम गौर, रविंद्र सैनी रहे। संचालन अशोक सक्सेना व अनुजवीर रुहेला ने संयुक्त रूप से किया।