जिसको किरायेदार समझ कमरा दिया उसी ने ब्लैकमेल कर मांगे 40 लाख रुपए।
देहरादून : देहरादून के मेंहुवाला से एक गजब खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है की यहां किरायेदार दंपती ने अपने मकानमालिक को ही ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपए की ऐठने की साजिश रची।
दरअसल सलीम अहमद निवासी मेहूंवाला का वन विहार में होटल है जिसमें वह किरायेदार रखते है। 25 दिसंबर को उनके पास किराए पर कमरा लेने के लिए श्यामली उत्तरप्रदेश निवासी सलमान नाम व्यक्ति आया। उसके आधार कार्ड पर भी यही नाम पता था जिस वजह से सलीम ने सलमान को किराए पर कमरा दे दिया। जब स्त्यापन के लिए और दस्तावेज मांगे तो सलमान के दस्तवेजों को देख कर सलीम को इस पर संदेह होने लगा जिसके चलते सलीम ने उसे कमरा खाली करने के लिए कहा। तो सलमान ने कहा की जब कहीं और कमरा मिलेगा तब वह खाली कर देगा। लेकिन आरोप है की कुछ दिन पहले सलमान की बीवी ने सलीम को फोन कर घर बुलाया और कहा की उनकी लाइट खराब हो गई है। खराबी देखने के लिए सलीम जब उसके घर गया तो देखा कि उसकी बीवी घर में अकेली है और लाइट भी खराब नहीं है
सलीम कुछ समझ पाता उससे पहले सलमान अब बाथरूम से मोबाइल हाथ में लिए हुए बाहर आया और उनकी वीडियो बनाने लगा। और इस वीडियो को पब्लिक प्लेटफर्म और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
बताया जा रहा है कि सलीम दो बार विधानसभा धर्मपुर से चुनाव भी लड़ चुके हैं और गांव के उप प्रधान भी हैं।
सलमान और उसकी पत्नी ने सलीम को ब्लैकमेल करते हुए 40 लख रुपए देने के लिए कहा। समाज के डर से पर बदनामी से बचने के लिए सलीम ने 35 लाख का चेक दे दिया। और उसके बाद भी दोनों दंपति सलीम से और पैसों की मांग कर रहे हैं।
इससे तंग आकर सलीम ने दंपति के खिलाफ पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा लिया है। बताया जा रहा है कि सलमान की पत्नी ने भी सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है अब पुलिस क्रॉस मुकदमा दर् कर जांच कर रही है।