ईडी के आने से पहले में अपना सामान ठिकाने लगा देता था, सीएम धामी रात 2 बजे मेरे दरवाजे पर खड़ा था, हरक सिंह
केदारनाथ : केदारनाथ में उपचुनाव की तैयारियां चरम पर है दोनो पार्टियां इस उपचुनाव को जीतने के लिए अपना सारा जोर झोंक रही है। दोनों पार्टियां किसी भी हालत में इस चुनाव को जीतना चाहती है। भाजपा के लिए यह नाक का सवाल है तो कांग्रेस इस चुनाव को जीतकर हैट्रिक लगाना चाहती है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत ने ऐसा बयान दिया है की खलबली मच गई है।
ईडी को लेकर उनके बयान ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने कहा है प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम जब छापामारी के लिए उनके ठिकानों पर पहुंचती है तो उससे पहले ही वह सामान रफा दफा कर देते हैं। हरक सिंह पर आरोप है कि वन मंत्री होने के दौरान उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क पाखरो रेंज में बड़े पैमाने पर घोटाला किया, जिस वजह वजह से उनके उपर जांच बिठाई गई है और ईडी सीबीआई लगातार उनके ठिकानों पर छापे मारी कर रही है ।
हरक सिंह रावत ने विस्फोटक बयान देते हुए कहा है की उत्तराखंड में सबसे पहले सीबीआई जांच हमारे खिलाफ हुई राज्य में कोई भी छापेमारी होती है तो सबसे पहले हरक सिंह रावत का नाम सामने आता है. मैं एक सिपाही का लड़का हूं और एक सिपाही के लड़के ने सीबीआई और ED जैसी बड़ी जांच एजेंसी को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा जब जांच एजेंसी वाले तलाशी लेने हमारे घर पर आए उस वक्त मैंने कहा हुजूर बड़ी देर कर दी तुमने आते-आते मैं तो 6 महीने से इंतजार कर रहा था।
उन्होंने कहा सामान तो पहले ही रफा दफा कर दिया,ईडी वालों ने सवाल किया कि समान कहां रखा है तो मैंने कहा ढूंढो तुम्हारा काम है ढूंढना, उन्होंने जांच एजेंसी का माखौल उड़ाते हुए कहा ईडी वालों को ढूंढना चाहिए हम क्यों बताने जाएं।
सीएम धामी रात के दो दो बजे तक मेरे घर के बाहर खड़ा रहता था
जब उनसे सीएम के बारे में पूछा गया तो हरक सिंह ने कहा कि सीएम धामी मेरा छोटा भाई और वह रात के दो दो बजे तक मेरे दरवाजे पर खड़ा रहता था। हरक सिंह ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को लेकर कहा की हरीश भाई को छोड़ दें तो उत्तराखंड में कोई ऐसा नेता नहीं है जो हरक सिंह के दरवाजे पर खड़ा ना रहा हो। उन्होंने कहा मै 27 साल की उम्र में मंत्री बन गया था।