हरिद्वार में बाइक सवार के ऊपर गिरा मलबा और बोल्डर, मुश्किल से बची जान

हरिद्वार: ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोए’ कहते हैं भगवान जब तक ना चाहे कोई आपका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है. कुछ ऐसा ही धर्मनगरी हरिद्वार में देखने को सामने आया है. जहां एक बाइक सवार के ऊपर पहाड़ी दरक कर गिरती है, लेकिन बाइक सवार बच जाता है.

 

हरिद्वार में मनसा देवी के पहाड़ से मलबा गिरने से बाइक सवार की जान बाल-बाल बची है. जिसका सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. हरिद्वार में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश जनजीवन प्रभावित हो गया है. काली मंदिर के पास पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पहाड़ी से टूटकर गिरे पत्थरों को रेलवे ट्रैक के किनारे लगी लोहे की जालियों ने रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

हालांकि, मलबा गिरने से रेल रूट प्रभावित हो गया है और कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. मंगलवार शाम को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और एहतियातन काली मंदिर व आसपास की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है. एसएसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि यदि जालियां नहीं लगी होती तो पत्थर सीधे ट्रैक पर गिरकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते थे.

प्रभावित ट्रैक पर फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. राहत बचाव का कार्य जारी है. एसएसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट मलबा आने से काली मंदिर पर रेल ट्रैक पर जो जाल बनाया गया था, वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से बाधित हो गया है. रेलवे ट्रैक हरिद्वार से मोतीचूर के बीच पूरी तरह से बाधित हुआ है, जिसके चलते देहरादून से आने वाली और देहरादून की ओर जाने वाली करीब 10 ट्रेन का आवागमन प्रभावित हुआ है.

 

वहीं हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बाइक सवार की जान बच गई. बारिश का दौर थमने के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी ने आज सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है और सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!