राजधानी देहरादून का एक नामी कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है, जिससे शहर में सनसनी फैल गई है। कारोबारी पर आरोप है कि उन्होंने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर कई लोगों से 20 से 22 करोड़ रुपये तक की रकम ली थी। पुलिस फिलहाल मामले को लेनदेन से जुड़ा मामला मानकर जांच कर रही है, जबकि अपहरण की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नेहरू कॉलोनी निवासी कारोबारी सुनील ब्यास मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गए। उनकी पत्नी ने नेहरू कॉलोनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुनील ब्यास की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिसमें उनकी अंतिम लोकेशन पांवटा साहिब में मिली। पुलिस ने वहां से उनकी कार और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कारोबारी को पांवटा साहिब में इधर-उधर घूमते हुए देखा गया है। हालांकि इसके बाद वह कहां गए, इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनील ब्यास ने कई निवेशकों से करोड़ों रुपये लिए थे। फिलहाल पुलिस फोन रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शन खंगाल रही है।
एसएसपी ने कहा: “फिलहाल मामला लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। कारोबारी की पत्नी ने भी अपहरण की आशंका व्यक्त नहीं की है। अगले एक-दो दिनों में पूरे मामले की तस्वीर साफ हो जाएगी।”
पुलिस की तलाश जारी
कारोबारी की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, पांवटा साहिब और आसपास के इलाकों में सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी लोकेशन खोजने की कोशिश की जा रही है।
Leave a Reply