ब्रेकिंग : देहरादून में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने रौंदा ऑटो और स्कूटी को
देहरादून : क्या वजह है की पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार चलाए जा रहे अभियान के बावजूद भी उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे। इतनी कोशिशों के बावजूद भी सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रही है। ओएनजीसी चौक सड़क हादसे के बाद से ही पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पहले से अधिक चौकस हो गई है। लेकिन फिर भी लगातार देहरादून में सड़क हादसे सामने आ रहे है। ताजा मामला राजधानी देहरादून के रिस्पना पुल के समीप का है। रिस्पना पुल से आईएसबीटी की ओर जा रही रोड पर मोड के पास आज सुबह करीब 9 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया।
जानकारी अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो समेत एक स्कूटी को रौंद दिया। जिसमें ऑटो चालक के कमर में चोट लग गई और स्कूटी पर बैठी महिला के पैर पर भी गंभीर चोट लगी। बताया जा रहा है की ऑटो चालक और स्कूटी सवार आईएसबीटी की ओर जा रहे थे की तभी पीछे से HR नंबर HR 13S 7769 की एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों का कहना है की तेज रफ्तार कार ने पहले ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, कार की जोरदार टक्कर से ऑटो स्कूटी से जा टकराया और स्कूटी सड़क पर पलट गई। जिस कारण स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर मारने के बावजूद कार नियंत्रण में नहीं थी जिसके बाद चालक ने कार का स्टेरिंग मोड दिया और कार को साइड दीवार की और ले गए जिससे कार दीवार से टकरा गई टक्कर में कार और दीवार दोनो क्षतिग्रस्त हो गए।
रही कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन हादसे में स्कूटी सवार महिला पर ऑटो चालक घायल हो गए हैं।
तस्वीरों में आप देख कर अंदाजा लगा सकते हैं की कार की रफ्तार कितनी तेज होगी जिसकी टक्कर से स्कूटी पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई। पुलिस के द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिससे सड़क हादसे कम हों। लेकिन सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। सड़क दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ऑटो चालक को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया और कार को कब्जे में ले लिया।