केदारनाथ उपचुनाव पर बीजेपी ने तोड़ा सस्पेंस इसे दिया टिकट
केदारनाथ : इस वक्त उत्तराखंड की केदारनाथ सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है। पहले कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए मनोज रावत पर दाव खेला है तो वहीं अब बीजेपी ने भी अपना सस्पेंस खत्म कर दिया है जहां कल तक उम्मीद लग रही थी की बीजेपी सिंपेथी वाला ऐंगल की तरफ जायेगी। क्योंकि कुछ दिन पहले बीजेपी ने टिकट की प्रबल दावेदार आशा नौटियाल को उपचुनाव का स्टार प्रचारक बना दिया था।
लेकिन आज बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए आशा नौटियाल पर विश्वाश जताते हुए उन्हें टिकट थमा दिया है। अब आशा नौटियाल की सीधी टक्कर कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं वर्तमान प्रतिद्वंदी मनोज रावत से होगी।
बीजेपी के इस फैसले से दिवंगत विधायक शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रवत को भी चौंका कर रख दिया, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि बीजेपी टिकट उन्हें ही सौंपेगी।