दुखद : यहां दो गौशालाओं में लगी आग, सात पशुओं की जिंदा जलकर मौत
उत्तरकाशी : अभी अभी उत्तरकाशी से दुखद खबर आ रही है। जानकारी अनुसार उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी के गांव गौरशाली में दो गौशालाओं में अकस्मात आग लग गई। जिससे यहां गोशाला में बंधे सात पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीण गिलवर सिंह और नोबर सिंह ने बताया कि आग लगने से गौशाला में बंदी चार बड़ी गाय और तीन बछड़े जल गए। घटना स्थल के लिए पशुचिकित्सा टीम एवं राजस्व उप निरीक्षक कयार्क/सैंज रवाना हुई है।