देहरादून में भीषण स्कूटी हादसा, काले धागे ने ली युवक की जान

देहरादून : राजधानी देहरादून  के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एमडीडीए फ्लैट्स के सामने एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई. जिसमें स्कूटी सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस ने घायल युवक को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे डेड करार दिया.

 

वहीं, पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया के युवक की मौत सड़क हादसे से नहीं बल्कि, गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे की वजह से हुई है. जो हादसे के दौरान कहीं फंस गया और उससे श्वास नली कट गई. जिससे अत्यधिक खून बहा और उसकी मौत हो गई.

 

दरअसल, 12 दिसंबर की सुबह एक अभिषेक सहगल निवासी शक्ति विहार, माजरा अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था. तभी ट्रांसपोर्ट नगर के पास एमडीडीए फ्लैट्स के सामने उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अभिषेक सहगल की मौत हो गई. इसके बाद खुद एसएसपी और एसपी सिटी अस्पताल में पहुंचे युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर से बातचीत कर मौत के कारणों की जानकारी ली.

 

गले में डाले काले धागे से कटी श्वास नली: प्राथमिक जांच में अभिषेक सहगल के गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे के एक्सीडेंट के दौरान कहीं फंसने, फिर उससे श्वास नली कटने और उससे अत्यधिक खून बहने के कारण मौत होना पाया गया है. डॉक्टरों ने भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की है. उन्होंने धागा घाव में अंदर फंसा होना बताया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.

 

जांच के दौरान स्कूटी के डिवाइडर से टकराने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है. मौके पर क्षतिग्रस्त स्कूटी और चश्मदीद गवाहों ने भी घटना के बारे में पुष्टि की है. युवक डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. – कमल सिंह, कोतवाली पटेल नगर प्रभारी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!