राजकीय शिक्षक संघ शाखा इकाई राईका बुल्लावाला के शिक्षकों का चॉक डाउन कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा।आज प्रातः से ही शिक्षक राजकीय शिक्षक संघ शाखा इकाई राईका बुल्लावाला के सभी शिक्षक कार्य से विरत रहकर कार्य बहिष्कार कर विद्यालय परिसर में धरने पर बैठे।
शिक्षक मुख्य भवन के सामने बैठकर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे। शिक्षक नेता अजय राजपूत ने कहाँ की राज्य सरकार शिक्षको के प्रमोशन नहीं कर रही है जिससे उनकी जायज मांगो अनदेखी से शिक्षको में आक्रोश बिफरे और वादा खिलाफ़ी का आरोप लगाया l शिक्षकों का कहना है की सरकार ने सौ दिनों में जायज माँग पूर्ण करने का आश्वासन दिया वहीं आज पूरे तीन साल हो गए और पदोन्नति का मामला ज्यूँ का त्यूँ पड़ा है और शिक्षक एक ही पद में पच्चीस से तीस वर्षों तक रहकर सेवानिवृत होने के पश्चात घर जा रहे है l शिक्षकों का कहना है कि अब जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा और इसी तरह संगठन द्वारा तय कार्य क्रमानुसार चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा आंदोलन में श्री बीएस नेगी,श्रीमती नीति रावत श्री मोहन प्रसाद वशिष्ठ श्रीमती प्रकाशी गुलेरिया श्री शिव लाल रडवाल श्रीमती योगिता राणा श्री धर प्रसाद गिरि श्री अजय सिंह राजपूत श्री गोपाल सिंह रावत श्रीमती बबीता पंथरी श्री मनोज रतूड़ी श्रीमति संतोष श्री जरनैल सिंह तथा श्री विनोद मल्ल उपस्थित रहे । भवन के सामने दरी बिछा कर कार्य बहिष्कार करते हुए बैठ गए ।जहाँ सरकार की अनदेखी पर शिक्षक बिफरे और वादा खिलाफ़ी का आरोप लगाया l शिक्षकों का कहना है की सरकार ने सौ दिनों में जायज माँग पूर्ण करने का आश्वासन दिया वहीं आज पूरे तीन साल हो गए और पदोन्नति का मामला ज्यूँ का त्यूँ पड़ा है और शिक्षक एक ही पद में पच्चीस से तीस वर्षों तक रहकर सेवानिवृत होने के पश्चात घर जा रहे है l शिक्षकों का कहना है कि अब जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा और इसी तरह संगठन द्वारा तय कार्य क्रमानुसार चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा आंदोलन में शिक्षक नेता अजय राजपूत, बीएस नेगी,श्रीमती नीति रावत,मोहन प्रसाद वशिष्ठ,श्रीमती प्रकाशी गुलेरिया, शिव लाल रडवाल श्रीमती योगिता राणा, श्री धर प्रसाद गिरि, गोपाल सिंह रावत श्रीमती बबीता पंथरी, मनोज रतूड़ी श्रीमति संतोष भण्डारी, सरदार जरनैल सिंह तथा विनोद मल्ल उपस्थित रहे ।
Leave a Reply