अगर आप अपनी बेटी के नाम पर यह खाता खोलते हैं और मैच्योरिटी पर लगभग 70 लाख रुपए का फंड पाना चाहते हैं, तो रोजाना करीब 400 बचाना होगा. यानी महीने में 12,500 रुपए और साल में 1.5 लाख रुपए का निवेश.पोस्ट ऑफिस की स्कीमें उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प मानी जाती हैं, जो सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं. यहां मैच्योरिटी पर बिना किसी जोखिम के अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, बशर्ते शुरुआत सही राशि से की जाए. अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक शानदार ऑप्शन है. यह योजना खासतौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है. इसमें निवेश शुरू करने के लिए आपको रोज़ाना सिर्फ 70 रुपए बचाने होंगे.कितना मिलेगा रिटर्न?
डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना में फिलहाल करीब 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, और पूरी स्कीम टैक्स फ्री है. इसमें कम राशि से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है, लेकिन लंबे समय तक नियमित निवेश करने पर मैच्योरिटी पर बड़ा फंड तैयार हो सकता है। यह रकम बेटी की पढ़ाई, शादी या अन्य बड़े खर्चों के लिए बेहद मददगार साबित होती है.इस स्कीम में आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं. खाता 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर खोला जा सकता है. एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के नाम पर खाता खुल सकता है, जबकि जुड़वा बेटियों के मामले में तीन खातों की अनुमति है.400 रुपए रोज़ की बचत से कैसे बनेंगे लखपति?
अगर आप अपनी बेटी के नाम पर यह खाता खोलते हैं और मैच्योरिटी पर लगभग 70 लाख रुपए का फंड पाना चाहते हैं, तो रोजाना करीब 400 बचाना होगा. यानी महीने में 12,500 रुपए और साल में 1.5 लाख रुपए का निवेश. अगर बेटी की उम्र 5 साल से सालाना 1.5 लाख रुपए निवेश शुरू करें, तो 21 साल बाद उसके नाम पर लगभग 69,27,578 रुपए तैयार होंगे. इसमें 15 साल तक आपका कुल निवेश 22,50,000 रुपए होगा और बाकी करीब 46,77,578 रुपए सिर्फ ब्याज से आएंगे.
निवेश का नियंत्रण पैरेंट्स के पास
खाता खुलने के बाद अधिकतम 15 साल तक पैसे जमा किए जा सकते हैं. अगर किसी वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपए जमा नहीं किया गया, तो खाता डिफॉल्ट हो सकता है, जिसे 15 साल के भीतर दोबारा सक्रिय किया जा सकता है. बेटी के 18 साल पूरे होने या 10वीं पास करने के बाद ही आंशिक निकासी संभव है. पैसे एकमुश्त या सालाना किस्तों में निकाले जा सकते हैं. खाता खोलने के 21 साल बाद मैच्योरिटी पूरी होगी, लेकिन डिपॉजिट सिर्फ पहले 15 साल तक करना होगा.
Leave a Reply