उत्तराखंड : यहां हुई 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की कोशिश, क्षेत्र में मचा हड़कंप
हरिद्वार : ज्वालापुर के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब एक हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को बाइक सवार जबरन बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण करने की कोशिश करने लगा।
लेकिन पुलिस के समय पर पहुंचने से बड़ी घटना होने से टल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा से जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा था है की ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक किशोरी कक्षा 10 में पढ़ती है। बुधवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी कि तभी एक बाइक सवार युवक आया और उसे जबरन बाइक पर बैठने के लिए कहने लगा। लेकिन छात्रा ने साफ इन्कार कर दिया। लेकिन आरोपी आरोपी जबरदस्ती छात्रा को बाइक में बिठाने लगा इसके बाद छात्रा ने शोर मचा दिया। शोर मचाते ही राहगीर रुक गए और युवक से सवाल जवाब करने लगे यह सब देखकर बाइक सवार फरार हो गया।
जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की गई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक सवार युवक छात्रा का परिचित बताया जा रहा है। वह उसके मोहल्ले में काफी समय रह चुका है। मामले में तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।