करवाचौथ के दिन ग्राम विकास अधिकारी ने किया अपनी पत्नी को मारने का प्रयास
देहरादून : जहां एक तरफ आज के दिन सुहागन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत धारण किया था वहीं आज ही के दिन एक पति ने अपनी ही पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया।
मामला देहरादून आजबपुर साकेत कॉलोनी का है जहां करवाचौथ के दिन पति ने पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया। आपको बता दें रविवार दिनांक 19 /10 /24 को राजेंद्र नाथ पुत्र शंकर नाथ निवासी कनक गांव चंपावत थाना नेहरू कॉलोनी पहुंचा और अपने जीजाजी के खिलाफ प्रार्थना पत्र लिखा और अपनी बहन को बचाने के लिए कहा प्रार्थन पत्र में राजेंद्र ने लिखा था कि उनकी बहन जिसका नाम प्रभा है वह देहरादून में बाल विकास अधिकारी के पद पर तैनात है वहीं उसका जीजा विनोद गिरी गोस्वामी रुद्रपुर के एक गांव में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। दोनो के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस कारण दोनों अलग अलग रहते हैं।
आगे राजेंद्र ने बताया कि आज रविवार को सुबह नोद गिरी गोस्वामी रुद्रपुर से देहरादून आए और अपनी पत्नी के साथ उनके निवास स्थान साकेत कालोनी अजबपुर में आ कर जान से मारने को नियत से अपनी पत्नी का गला दबाया। यह देखकर उनका 07 वर्षीय बेटा जोर से चिल्लाया जिसे सुनकर पड़ोसी वहाँ आए तो पड़ोसियों को आता देख विनोद गिरी अपनी पत्नी को मरा समझकर वही छोड़ कर वहां से भाग गया। जिस पर आसपास के लोगो द्वारा प्रभा देवी को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0स0 336/ 24 धारा 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त अपनी गाड़ी को लेने के लिए साकेत कॉलोनी घटना स्थल पर आ रहा है जिस पर टीम द्वारा दिनांक 20/10/24 को अभियुक्त विनोद गिरि को साकेत कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया