लोगों की मेहनत की कमाई ले उड़ा पोस्ट मास्टर

बागेश्वर : उत्तराखंड में तमाम विभागों में  किसी न कि सी तरीके से घोटाले की खबर सामने आए दिन आती रहती है कोई न कोई भ्रष्ट कर्मचारी रहता ही है जिसके मन में लालच रहता है अब तू डाल डाल में पात पात खेलते हुए डाकघर में भी घपरोल गड़बड़ी को खबर सामने आई है जहां एक पोस्टमास्टर  को करतूतों का खुलासा हुआ है

आपको बता दें कि  बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी उप डाकघर का पोस्ट मास्टर करीब 1500 खाता धारकों के कई करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया. जैसे ही इस बात का पता खाता धारकों को लगा तो हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी उप डाकघर में स्थानीय लोगों ने अपना बचत खाता खुलवा रखा है.

जहां ग्राम वासियों ने मेहनत करके पाई-पाई जोड़कर जिंदगी भर की कमाई डाकघर में जमा कराई, एक एक रुपए की पास बुक में एट्री भी है, लेकिन खातधारकों ने जब ऑनलाइन अपने पैसे चेक किए तो किसी के खाते में 12 रुपए तो किसी के खाते में जीरो बैलेस था. धीरे-धीरे ये खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई। सभी खाता धारक अपना पैसा ऑनलाइन चेक करने लगे. ऐसे ही एक खाता धारक शारदा देवी निकाली, जिन्होंने पाई-पाई कर करीब दो लाख रुपए अपने खाते में जमा किए थे, लेकिन अब उनके खाते में सिर्फ दो हजार रुपए ही बचे है. वहीं एक राकेश राठौर भी है, जिन्होंने करीब 12 लाख रुपए की एफडी कराई थी, उनके खाते में शून्य रुपए दिखा रहा है. इस तरह के कई और मामले भी सामने आए है। शुक्रवार 18 अक्टूबर को सिमगढ़ी उप डाकघर पर खाताधारकों की भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा करने लगी. इसी बीच सिमगढ़ी उप डाकघर का पोस्ट मास्टर भी गायब हो गया. हंगामा बढ़ा तो कांडा थाना प्रभारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए है और जैसे-कैसे समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया. कांडा थाना प्रभारी  खुशवंत सिंह  जांच का आश्वासन दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!