पिथौरागढ़: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान भी आज 28 जुलाई सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया है. हालांकि कुछ जंगहों पर जरूर वोटरों ने मतदान सूची से नाम गायब होने पर अपना विरोध जताया. ऐसे ही एक मामला पिथौरागढ़ जिले से थल तहसील क्षेत्र से सामने आया था, जहां कुछ वोटरों का नाम नहीं मतदान सूची से गायब था.
जानकारी के मुताबिक थल तहसील में आज द्वितीय चरण के चुनाव में प्राथमिक पाठशाला कोटगाड़ी के 537 मतदाता वाले मतदान केंद्र में वोट देने आये मदीगांव के 36 लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं था. इसीलिए ये लोग मतदान करने से वंचित रह गए, जिसमें 13 महिलाएं और 23 पुरुष थे. वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूटा.
इस दौरान नाराज लोगों ने प्रशासन और निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी का कहना है कि इससे पहले भी वो सभी चुनाव में मतदान कर चुके है. वहीं कुछ वोटर ऐसे भी थे, जिन्होंने 18 साल का होने पर पहली बार अपना वोट बनवाया था, लेकिन उनके नाम भी मतदान सूची नहीं थी.
गोविंद बल्लभ पाठक के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले वंचित मतदाताओं में देवकी नंदन, सोनी जोशी, मनोज जोशी, कमलेश जोशी, प्रकाश जोशी, योगेश पाठक, माया पाठक, गायत्री पाठक, राधिका पाठक, देवकी देवी और लक्ष्मीदत्त जोशी थे. इसके बाद इन 36 वंचित लोगों ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ /निर्वाचन अधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी भेजा है.
इधर एसडीएम बेरीनाग आशीष जोशी ने बताया कि पिछले 6 माह से लगातार पंचायत की मतदाता सूची प्रकाशित की थी और आपत्ति भी ली थी, लेकिन किसी के द्वारा कोई आपत्ति नहीं की गई थी.
पिथौरागढ़ जिले के अलावा कुछ और जगहों से भी इस तरह के मामले सामने आया है. रामनगर के शंकरपुर बूथ पर स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और चुनाव ड्यूटी में तैनात दारोगा राजवीर नेगी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली था. मामला मतदाताओं से कथित अभद्र व्यवहार को लेकर शुरू हुआ. जिसके बाद विधायक ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उसे तत्काल हटाने की मांग की थी.
बता दें कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव के परिमाण 31 जुलाई को आएगा. उत्तराखंड पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए गए थे. दोनों चरणों में हरिद्वार जिले के छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में 89 विकासखंडों और 7499 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए.
इस तरह 12 जिलों में कुल 66,418 पदों पर चुनाव हुए. इसमें से सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पदों, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पदों और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव हुए.
Leave a Reply