उत्तरकाशी। जनपद की राजनीति में इस बार नई ऊर्जा और युवा जोश देखने को मिला है। मोरी ब्लाक के कोटगांव जखोल वार्ड से मात्र 24 वर्ष की रवीना रावत ने जिला पंचायत सदस्य पद पर बंफर वोटों से जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। ओबीसी आरक्षित इस वार्ड में रवीना ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रियंका को 2354 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया।
कुल 3999 वोट हासिल कर विजयी हुई रवीना को जनता ने जिस विश्वास और समर्थन के साथ आशीर्वाद दिया है, वह उनकी लोकप्रियता और कार्य के प्रति समर्पण का संकेत है। प्रियंका को मात्र 1645 मत मिल सके।
ग्रामीणों का मानना है कि रवीना की सोच और नेतृत्व क्षमता पंचायत को नई दिशा दे सकती है। उत्तरकाशी की राजनीति में यह बदलाव युवा महिलाओं की भागीदारी और प्रभावशाली उपस्थिति का संकेत भी है, जो आने वाले समय में और अधिक मजबूती से उभरेगा।
Leave a Reply